दादरा और नगर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) के सांसद मोहन डेलकर (Mohan Delkar) का दक्षिण मुंबई के एक होटल में शव मिला है. उनके शव मिलने को आत्महत्या बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच जारी है.
मोहन डेलकर की उम्र 58 साल थी. वो दादरा और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद हैं. साल 1989 में मोहन डेलकर पहली बार इस संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. उसके बाद वह कई बार यहां से सांसद बने.
मोहन डेलकर भारतीय नवशक्ति की ओर से सांसद बने, साल 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 के चुनाव में वो बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे.