कुल्लू। उपायुक्त कुल्लू यूनुस को उनके बेहतर कार्य के लिए वीरवार को दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एपीजे अब्दुल कलाम समिट ऑन इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया। डीसी कुल्लू को यह अवार्ड दूसरी बार मिल रहा है। यह अवार्ड उनको वर्ष 2018 में शुरू की गई एहसास योजना के लिए मिला। एहसास योजना के तहत डीसी कुल्लू ने जिला के बुजुर्ग लोगों को घरद्वार पर ही इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रावधान है।
इसके तहत प्रत्येक सप्ताह खंडस्तर पर डॉक्टरों की टीम बुजुर्गों की जांच करती है। इससे क्षेत्र के बुजुर्गों को काफी राहत मिल रही है। इसी योजना के चलते डीसी कुल्लू को उपराष्ट्रपति ने सम्मानित किया। बेहतर सेवाओं के लिए नीति आयोग ने भी डीसी कुल्लू को सम्मानित किया।