(नीरज त्यागी, न्यूज़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया)
मुजफ्फरनगर. जिले में सोमवार को फिर दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जबकि इनका एक साथी खेतों के रास्ते फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस की ओर से कांबिंग की गई, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीन बदमाशों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम है। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो सोने के कंगन, दो तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
दरअसल मामला थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश स्विफ्ट कार में सवार होकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बने बुढ़ाना रोड फ्लाई ओवर के नीचे बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने पुलिस को खड़े देख उन पर फायरिंग कर दी और भागने लगे, लेकिन पुलिस ने भी फायरिंग के जबाव में बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद अपने आपको पुलिस से घिरा देख बदमाश गाड़ी से कूदकर गन्ने के खेतों में घुस गए।
इस दौरान पुलिस की फायरिंग से दो बदमाशों को गोली लग गई, जबकि पुलिस ने घेराबंदी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो सोने के कंगन, दो देशी तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस के साथ स्विफ्ट कार बरामद की है। वहीं इन बदमाशों का एक साथी मेरठ निवासी मोटा फरार होने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस ने घंटों जंगलों में कांबिंग की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पकड़े गए बदमाशों में आबाद निवासी कैराना, नावेद निवासी खालापार मुजफ्फरनगर, दानिश निवासी खतौली पर 20 हजार का इनाम घोषित है और हाल ही में शाहपुर में हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहे थे। पकड़े गए बदमाशों में आबाद और नावेद के पैर में गोली लगी है, जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी में जुट गई है।