फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के लिए सेनेटाइज कर रहे कर्मचारियों पर गुरुवार को कुछ दबंग लोगों ने हमला कर दिया. मामला आजाद नगर के गिहार बस्ती का है. इसके बाद सेनेटाइज कर रहे निगमकर्मियों ने काम रोक दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को पीटने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में 4 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना लाइनपार क्षेत्र का मामला है.
आपको बता दें कि इससे पहले मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला हुआ था तो सूबे सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा था कि जो भी पुलिस, मेडिकल टीम या फिर सफाई कर्मचारियों पर हमला करेगा पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.