नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के कारण शनिवार तक मरीजों की संख्या 2902 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़कर 68 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होने कहा कि 17 राज्यों से तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रायल ने बताया कि अब तक हमने 17 राज्यों से तबलीगी जमात से संबंधित लोगों के मामलों का पता लगाया है। इनमें से 1023 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। मंत्रालय ने बताया कि देश में मिले कुल मामलों में से लगभग 30 फीसदी केस एक विशेष स्थान से जुड़े हुए हैं।
देश में कल से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और कल 12 लोगों की मौतें भी हुई हैं। लगभग 22,000 तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों को बड़े पैमाने पर क्वारंटाइन में रखा गया है। मंत्रालय ने बताया कि कुल मरीजों की संख्या में 17 फीसदी मरीज 60 साल के ऊपर के है। वहीं 20 से 40 साल के मरीजों का आंकड़ा 40 फीसदी है।