रुद्रप्रयाग/पौड़ी: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के दो वीर जवानों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग और पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। सीएम पहले गुप्तकाशी में पहुंचे, यहां उन्होंने शहीद देवेंद्र सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम पौड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद अमित कुमार की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कुपवाड़ा में घुसपैठी आंतकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पौड़ी के लाल अमित अण्थवाल के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पुष्प अर्पित कर शीश नवाते हुए श्रद्धांजलि दी। शहीद का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकाप्टर से रांसी स्टेडियम लाया गया था। यहां श्रद्धांजिल व सलामी के बाद पार्थिव शरीर को शहीद के गांव सड़क मार्ग से ले जाया गया।