केंद्र सरकार से हिमाचल को 4 हजार 378 करोड़ रुपये की तीन बड़ी सौगातें मिली हैं. जाहिर सी बात है कि यह राज्य सरकार और आम जनता के लिए खुशखबरी है. सीएम जयराम ठाकुर ने इन तीन बड़ी सौगातों के हासिल होने के बाद शिमला में मीडियाकर्मियों से संवाद किया. इस प्रेसवार्ता में सीएम ने सरकार की उपलब्धि बताने के साथ ही पिछली सरकार को भी खरी खोटी सुनाई.
हिमाचल को एशियन विकास बैंक से वित्तपोषित तीन परियोजनाओं को केंद्र ने अपनी मंजूरी दी है. प्रेसवार्ता में सीएम जयराम ठाकुर के साथ राज्य के मुख्य सचिव विनीत चौधरी और एसीएस टू सीएम डॉ. श्रीकांत बाल्दी और एसीएस पर्यटन राम सुभग सिंह भी मौजूद रहे.
सीएम ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष अक्सर उनके दिल्ली दौरे को लेकर सवाल उठाते थे लेकिन अब केंद्र से तीन परियोजनाएं मिली हैं तो प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जाएंगी. उन्होंने बताया कि 1688 करोड़ की बागवानी परियोजना, 1900 करोड़ की पर्यटन विकास परियोजना और 798 करोड़ की पेयजल परियोजना है. इस परियोजना में 6 हजार 831 नई बस्तियों को पानी उपलब्ध होगा.
गौरतलब है कि ये तीनों परियोजनाएं विश्व बैंक से वित्तपोषित होंगी, जिसमें 90 प्रतिशत ऋण का हिस्सा केंद्र सरकार ने सब्सिडी के रूप में वहन करेगी. प्रदेश सरकार ने जल संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार को 4700 करोड़ रुपये की वर्षा जल संग्रहण परियोजना भी स्वीकृति के लिए भेजी है. इस परियोजना को मंजूरी मिलनी अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि केंद्र से मिले तीनों प्रोजेक्टस की औपचारिकताएं एक साल के भीतर पूरी की जाएंगी.