राजस्थान के सीकर जिले में रहने वाले 20 साल के मनीष ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम से ठगी सीखी. इस काम में वह इतना माहिर हो गया कि महज 7 महीने में 3 राज्यों में उसने 10-12 लाख रुपए की ठगी कर ली. इस शातिर ठग को चूरू पुलिस ने रविवार को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मनीष के पास से विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.
चूरू पुलिस के एएसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मनीष पिछले सात महीनों में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के 20 से ज्यादा शहरों में एटीएम बदलकर 10 से 12 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दे चुका है. इन वारदातों में एक ही मोबाइल की लोकेशन मिलने पर उस मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया और आखिरी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी मनीष तक पहुंच गई.
पुलिसवाले का बेटा है मनीष, ढाई महीने से पीछे पड़ी थी चूरू पुलिस
पुलिस ने बताया कि मनीष एक पुलिसकर्मी का बेटा है. वह तीनों राज्यों में 21 वारदातों में 10 लाख से ज्यादा रुपए ठग चुका है. चूरू पुलिस ढाई महीने से उसकी तलाश में थी, वह रविवार को पकड़ा गया.
ऐसे चूरू पुलिस की गिरफ्त में आया एटीएम ठग
एएसपी राजेंद्र कुमार मीणा के अनुसार, सादुलपुर में 6 अप्रैल को एटीएम कार्ड बदलकर 1 लाख 89 हजार रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया था. जब पुलिस ने जांच की तो ठगी के शिकार व्यक्ति के एटीएम कार्ड से हुए सभी ट्रांजेक्शन की जगहों की मोबाइल लोकेशन निकाली गई. कोटपुतली, राजगढ़, नोहर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सादुलशहर में हुई वारदात की लोकेशन सामने आई तो पता चला वहां एक ही मोबाइल नंबर एक्टिव था. उस नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो वह गांव न्यौराणा में और गंगानगर के सादुलशहर में पाई गई. मनीष सीकर के इसी न्यौराणा गांव का रहने वाला है. आखिरी मोबाइल नंबर ट्रेस कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.