रुद्रप्रयाग। जिले में ऊखीमठ से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिशुडी ताल में बिजली गिरने के साथ ही बादल फटा है। आपदा के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, पशुपालन, राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात दैवीय आपदा आई थी जिससे पूरा गांव सहमा हुआ है। देर रात इस आपदा की वजह से 200 से ज्यादा बकरियां मर गई। जानकारी के मुताबिक देर रात सभी भेड़पालक जंगल में थे जिस वजह से सभी भेड़-बकरी इस आपदा के चपेट में आ गए। हालांकि अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें कि चमोली में भी दो जगह सोमवार सुबह बादल फटा है। इसमें कई वाहन बह गए और कई घर और मकान मलबे के चपेट में आ गए।