देहरादून। बर्थडे पार्टी में हुए विवाद के बाद जुबिन नौटियाल ने सामने आकर सफाई दी है। जुबिन का कहना है कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश हो रही है। इस साजिश का जिम्मेदार जुबिन ने एक गिरोह को बताया है। जुबिन का कहना है कि उन्हें तो खुद नहीं मालूम कि ये लोग कौन हैं और क्यों उनकी बर्थडे पार्टी में आकर हंगामा किया।
जुबिन नौटियाल का कहना है कि 14 जून को जब वो अपने जन्मदिन की पार्टी अपने परिवार के साथ दून के एक रेस्टोरेंट में कर रहे थे, तब वहां एक जोड़ा शराब के नशे में अंदर घुस आया। जबकि जन्मदिन की पार्टी के लिए उन्होंने पूरा का पूरा रेस्टोरेंट बुक कर रखा था। लेकिन, उस दौरान इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया कि पहले से ही बुक रेस्टोरेंट में कोई कैसे आ सकता है। बाद में उन लोगों ने शराब के नशे में बदतमीजी करनी शुरू कर दी और जबरदस्ती फोटो खिंचवाने लगे। सुरक्षा कर्मियों ने जब उस कपल को ऐसा करने से रोका तो दोनों ने रेस्टोरेंट में बवाल शुरू कर दिया।
जुबिन ने बताया कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया। हंगामा बढ़ता देख वो लोग रेस्टोरेंट से बाहर निकल गए। इसके बाद अगले दिन फिर उनके सुरक्षा कर्मी को एक फोन आया जिसमें गाली देते हुए उनको धमकी दी जा रही थी, बाद में पता चला की ये उन्हीं लोगों का फोन है, जिन्होंने पार्टी में हंगामा किया।
इसके बाद फिर पुलिस के पास मामला पहुंचा। और, पुलिस ने बताया कि शिकायत करने आये लोग उनसे मिलना चाहते हैं और इस मामले को रफा-दफा कर देंगे। जुबिन पुलिस की मौजूदगी में उनसे मिलने पहुंचे वहां मौजूद पुलिसकर्मी के सामने ही लोगों ने गाली-गलौच करने लगे और कैमरे से रिकॉर्ड करने लगे। इसके बाद दोबारा उन्होंने एक होटल के सामने 15 तारीख को उनकी गाड़ी रोकी और तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी, जिसके बाद उनको लगा कि मामला कुछ और ही है।
ईनाडु इंडिया से बातचीत में जुबिन ने बताया कि जो लड़की उनपर आरोप लगा रही है उसका बैकग्राउंड ऐसा ही आरोप लगाने का है। पहले इसने एक मंत्री के परिवार के युवक पर भी इसी तरह का आरोप लगाया था। इसके अलावा मारपीट करके वीडियो वायरल किया था। जुबिन ने कहा कि वो अब इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद पुलिस से कर रहे हैं। अगर जरुरत पड़ी तो वो पुलिस का सहयोग भी करेंगे।
जुबिन ने आगे कहा कि वो देशभर में शो करते हैं। इसलिए उनके व्यवहार से हर कोई वाकिफ है और परिवार के बैकग्राउंड को भी हर कोई जानता है। उन्होंने कहा कि वो राज्य के लिए गाते हैं और देहरादून के बेटे हैं। महिलाओं से बदतमीजी करना उनके उसूलों के खिलाफ है।
जुबिन नौटियाल और उनका परिवार इस पूरे घटनाक्रम से बेहद परेशान है। उनका कहना है कि उन्हें कल शाम को ही मुंबई के लिए निकलना था और कुछ गानों की शूटिंग भी करनी थी। अब इस घटनाक्रम के बाद डेट आगे बढ़ानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक इस पूरे मामले का पटाक्षेप नहीं हो जाता तब तक वह मुंबई नहीं जाएंगे।