कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील करने का फैसला किया है। ये फैसला यूपी में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। 15 जिलों के सभी संवेदनशील इलाकों को सील किया जाएगा। इन 15 जिलों के ‘हॉट स्पॉट’ को आज रात 12 बजे से पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।
इन 15 जिलों में गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महराजगंज, सीतापुर, बस्ती और सहारनपुर शामिल हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मंडी और किराने की दुकानों पर जाने की पाबंधी लगाई गई है। इस दौरान पेट्रोल पंप भी बंद किए जाएंगे। लोगों की मदद के लिए पुलिस और अधिकारी तैनात रहेंगे और जरूरी सामानों की होम डिलीवरी की जाएगी। वहीं केवल कर्फ्यू पास जिनके पास होंगे वही बाहर जा सकेंगे।