प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर रिश्वतखोरी घोटाले में भारतीय वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष एस पी त्यागी, उनके दो चचेरे भाइयों, वकील गौतम खेतान, दो इतालवी बिचौलियों और फिनमेकेनिका के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया है. विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया गया, जिस पर न्यायाधीश 20 जुलाई को विचार करेंगे.
विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा के जरिए दाखिल किए गए आरोप-पत्र में एसपी त्यागी सहित त्यागी बंधुओं, खेतान, इतालवी बिचौलिये कार्लो गेरोसा एवं ग्विडो हैश्के और अगस्ता वेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकेनिका को नामजद आरोपी बनाया गया है. आरोप-पत्र में उन पर करीब 2.8 करोड़ यूरो के धनशोधन का आरोप है. जांच एजेंसी ने विदेशी कंपनियों सहित 34 भारतीय और विदेशी नागरिकों पर आरोपी बनाया है.
ईडी ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि कई विदेशी कंपनियों के जरिए धनशोधन किया गया, जिनका इस्तेमाल कथित कमीशन रखने के लिए मुखौटे (फ्रंट) के तौर पर किया गया. अदालत 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर करार से जुड़े धनशोधन मामले की सुनवाई कर रही है.