नई दिल्ली. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल को निर्देश दिया है कि वह पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ी देश की सीमाओं, खास तौर से जहां कटीली बाड़ नहीं हैं, पर निगरानी बढ़ा दे. मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री ने बृहस्पतिवार को दोनों सीमाओं पर सुरक्षा की समीक्षा की और बीएसएफ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इन सीमाओं से किसी प्रकार का आवागमन ना हो.
