अल्मोड़ा: विकास भवन के पास बन रहे मेडिकल कालेज के निर्माण में बीते दिनों से बजट की कमी से ब्रेक लग गया था। केंद्र ने निर्माण कार्य के लिए 55 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। अब मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो सके। कालेज के निर्माण में कुल 376 करोड़ रुपये के बजट में अब तक 122 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च हो चुकी है।
अल्मोड़ा में सरकार ने मेडिकल कालेज को मंजूरी दी थी। निर्माण के लिए 376 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था। पहली किस्त मिलने के बाद कालेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया। बजट की कमी के कारण कुछ समय से इसका काम रूका हुआ था। राज्य सरकार ने इस मामले से केंद्र को अवगत कराया। केंद्र सरकार ने आगे निर्माण कार्य के लिए 55 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इसी वर्ष से कालेज में कक्षाएं संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक एडमिन ब्लॉक व दूसरे महत्वूपर्ण कक्षों का निर्माण किया जा चुका है। जिनसे मेडिकल कक्षाओं के संचालन की प्रशासनिक दिक्कतें सामने नहीं आएंगी। क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ ¨सह चौहान ने कहा कि विकास कार्यक्रमों व योजनाओं में बजट की कमी सरकार किसी भी सूरत में नहीं आने देगी।
पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द मेडिकल कालेज में कक्षाएं शुरू हों। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसी को दिए हैं। वह खुद भी जल्द ही मेडिकल कालेज में निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।