हल्द्वानी : आयकर विभाग की टीम ने बुधवार हो हल्द्वानी के एक बड़े मॉल में औचक पहुंचकर सर्वे की कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति की आशंका के मद्देनजर हुए सर्वे में इनकम टैक्स अधिकारियों के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं। प्रारंभिक सर्वे में मॉल की कीमत वास्तविक वैल्यू से काफी कम दर्शाई गई है। मुख्य आयकर आयुक्त उत्तराखंड प्रमोद कुमार गुप्ता और प्रधान आयकर आयुक्त हल्द्वानी सुनीति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में करीब दो दर्जन अधिकारियों की टीम सुबह 11 बजे कुसुमखेड़ा आरटीओर रोड स्थित ओएसिस मॉल पहुंची। प्राइवेट वाहनों से अचानक पहुंची टीम की किसी को भनक तक नहीं लगी।
इनकम टैक्स ने कमला गुप्ता पत्नी सुरेश गुप्ता के नाम मॉल के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लिए हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक रिटर्न में आय काफी कम दिखाया गया हैं। इनकम टैक्स की टीम ने मॉल के मैनेजर और वकील से घंटों पूछताछ की है। बैंक फाइनेंस वाले दस्तावेज भी अपने हाथ ले लिए हैं। दस्तावेजों के आधार पर मॉल की असल वैल्यूज की गणना की जाएगी। आयकर विभाग की कार्रवाई दस घंटे बाद रात 9 बजे तक भी जारी रही। सुरक्षा के लिहाज से मॉल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सरकारी अफसर हैं मॉल स्वामी के बेटे मॉल स्वामी कमला गुप्ता के बेटे सरकारी अफसर बताएं जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बड़े बेटे को मुरादाबाद में रजिस्ट्रार के पद पर सेवारत बताया जाता है।
जबकि राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर पद पर कार्यरत दूसरे बेटे को रुद्रपुर में कार्यरत बताया गया है। ग्राहकों को मॉल में आने से रोका आयकर विभाग की कार्रवाई को देखते हुए मॉल सिक्योरिटी ने ग्राहकों को गेट से अंदर नहीं आने दिया। कई लोग वाहनों से आए लेकिन सिक्योरिटी गार्ड के मना करने पर वापस लौट गए। आलीशान मॉल में 40 से अधिक दुकानें बेसमेंट के बाद तीन मंजिला तक फैले मॉल में 40 से अधिक दुकानें हैं। पिछले साल अक्टूबर में मॉल का शुभारंभ हुआ। वर्तमान में तीन दुकानें चल रही हैं।
गुरुवार को जिम सेंटर का उद्घाटन होना बताया जा रहा है। किराएदारों से भी पूछताछ इनकम टैक्स की टीम ने मॉल के किराएदारों के भी बयान लिए। हालांकि मॉल में अभी पूरी दुकानें नहीं खुली हैं, लेकिन तीनों किराएदारों से दुकान का किराया जानने के साथ रेंट एग्रीमेंट के कागजात देखे। छह वाहनों से पहुंचे थे अधिकारी टीम के हल्द्वानी पहुंचने की खबर किसी को नहीं थी। दोपहर करीब 11 बजे छह गाड़ियों से टीम मॉल पहुंची। मॉल के बाहर पुलिस का भारी पहरा पड़ा रहा। —– मॉल और बैंक फाइनेंस से संबंधित दस्तावेजों को हाथ में लिया गया है। साथ ही मैनेजर और वकील से भी पूछताछ की गई है। – गगन सूद, सहायक आयकर आयुक्त