हरिद्वार: मंगलवार देर रात की बात है. राजा गार्डन के पास गणपति धाम कॉलोनी में एक सांप निकल आया. बेखबर सांप सड़क पार कर रहा था. उसे नहीं पता था कि ये रात उसकी आखिरी रात साबित होने वाली है. सांप पर वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ गई. लोग डरकर कौतुहल से सांप को देख रहे थे. उन्हीं के बीच से एक युवक डंडा लेकर निकल आया. देखते ही देखते युवक ने सांप पर डंडे से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. वहां मौजूद समझदार लोगों ने उसे ऐसा करने से मना भी किया. लेकिन युवक के सिर पर मानो खून सवार था. उसने सांप को मारकर ही दम लिया.
गणपति धाम फेस 3 की गली नंबर-2 में जब ये युवक सांप की हत्या कर रहा था तभी कई लोग इसका वीडियो बना रहे थे. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंच गया और वायरल होने लगा. सांप संरक्षित श्रेणी का जीव है. इसे मारना अपराध है. तब तक हरिद्वार वन विभाग को सांप की हत्या की जानकारी नहीं थी. ईटीवी भारत ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये हरिद्वार वन विभाग के रेंजर डीपी नौटियाल से संपर्क किया. उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. हमसे जानकारी लेने के बाद डीपी नौटियाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सांप को मारने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.