ऋषिकेश: तीर्थनगरी में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने घर को आग के हवाले कर दिया. जिस कारण घर में रखा कीमती सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि घर का कोई भी सदस्य आग की चपेट में नहीं आया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ऋषिकेश में नशे में धुत कबाड़ी का काम करने वाले एक व्यक्ति ने गृहक्लेश के चलते अपने ही घर में आग लगा दी. आग लगने से घर में रखा सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की भी सरेआम धज्जियां उड़ गईं. क्योंकि घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है.