हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी हिल्स के एक गेस्ट हाउस में 21 वर्षीय महिला के साथ गैंग रेप हुआ. उस केस में अब एक नया खुलासा हुआ है. रेप पीड़िता की फोटो वॉट्सऐप ग्रुप में सैक्स वर्कर बताकर उसका रेप करने के लिए 70 लोगों को बुलावा भेजा गया था.
टाईम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गेस्ट हाउस के मालिक सन्नी ने उस युवती की एक फोटो खींचकर वॉट्सऐप ग्रुप में भेजी थी. यह जानकारी सन्नी के ड्राइवर साहब सिंह ने पुलिस रिमांड पर दी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सन्नी अपने गेस्ट हाउस में औरतों का देह-व्यापार करता था. वह लड़कियों को किराए पर वहां लाता और लोगों को उनकी फोटो भेजकर उनसे सैक्स करने के लिए बुलाता था. इस केस में भी उसने ऐसा ही किया था. उसने रेप पीड़िता की फोटो वॉट्सऐप ग्रुप में सैक्स वर्कर बताकर भेजी थी उस ग्रुप में 70 लोग थे. ग्रुप में भेजे गए फोटो को देखकर दो पुलिस वालों ने रिप्लाई भी किया था.
क्या है मामला?
पीड़िता को नौकरी की तलाश थी और उनके एक परिचित ने उसे सन्नी से मिलवाया था. सुनील कुमार उर्फ सन्नी ने उसे नौकरी देने की बात करते हुए कहा था कि उसका एक फार्म हाउस है. जहां उसे किचन में एक महिला की जरूरत है. इसके बदले 12 हजार रुपये की सैलरी देने की बात की थी. सन्नी इस महिला को कार में बिठाकर मोरनी के जंगलों के बीच गांव कैंबवाला में लवली गेस्ट हाउस ले गया जिसे आरोपी फार्म हाउस बता रहा था. गेस्ट हाउस में जाने के बाद आरोपी सन्नी ने पीड़िता को नशे की दवाई दे दी और एक कमरे में बंद कर दिया. जब युवती को होश आया तो उसने अपने पति को कॉल करनी चाही, लेकिन सन्नी ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया. उसके बाद भी पीड़िता को नशे की दवाई दी जाती रही. सन्नी खुद भी और अपने साथियों से भी पीड़िता का रेप करवाता रहा.
भागकर बचाई थी अपनी जान
चार दिन बाद पीड़िता किसी तरह जान बचाकर गेस्ट हाउस से बाहर आई और अपने पति को कॉल कर घटना की जानकारी दी. मगर हैरानी की बात ये कि जब ये महिला अपने पति के साथ पंचकूला में हरियाणा पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी, तो उसे पुलिस ने वापस भेज दिया था. इस महिला का कहना है कि महिला पुलिसकर्मी उसे वेश्या बताने लगीं. बाद में जब ये पीड़िता चंडीगढ़ पुलिस के पास पहुंची तो वहां जीरो FIR दर्ज हुई. मतलब ये कि घटना कहीं भी हो, आप एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं. बाद में एरिया के हिसाब से मामला ट्रांसफर किया जा सकता है. जब मामला बड़ा हो गया, तो पंचकूला पुलिस ने थाने की सब इंस्पेक्टर समेत मोरनी पुलिस चौकी के इंचार्ज को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था. मामले में अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
इस मामले को लेकर जब हमने डीसीपी राजेंद्र कुमार मीणा से बात की तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. उनका कहना है कि अभी जांच चल रही है. पूरी जांच होने के बाद हम अपना पक्ष रखेंगे.